Birthday Special: Dinesh Karthik lifes change after Nidahas Trophy final ball Six | वनइंडिया हिंदी

2020-06-01 198

Indian wicketkeeper-batsman Dinesh Karthik, who appeared in a total of 152 matches for the national side, was born on this day in 1985.The International Cricket Council (ICC) took to its official Twitter handle and extended warm birthday wishes to Karthik, who turned 35 on Monday.Posting a picture of Karthik, the world's cricket governing body also shared the cricket stats of the Indian batsman with its followers.

दिनेश कार्तिक आज 35 साल के हो चुके हैं, वो टीम इंडिया में तब आए थे जब विकेटकीपर पार्थिव पटेल स्टंप के पीछे बुरी तरह नाकाम हुए थे. उन्होंने 5 सितंबर 2004 को भारत के लिए लॉर्ड्स के मैदान पर वनडे में डेब्यू किया था. पहले ही मैच में उन्होंने शानदार तरीके से माइकल वॉन को एक हाथ से ही स्टंप आउट कर दिया था, कुछ महीने बाद ही उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत की, लेकिन वो पहले 10 टेस्ट मैच में महज एक ही अर्धशतक लगा पाए थे।

#DineshKarthik #BirthdaySpecial #NidhasTrophy